[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

करंट से युवक की मौत:लोहे की तणी पर कपडे सुखाते समय हुआ हादसा, BSTC सेकंड इयर का स्टूडेंट था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

करंट से युवक की मौत:लोहे की तणी पर कपडे सुखाते समय हुआ हादसा, BSTC सेकंड इयर का स्टूडेंट था

करंट से युवक की मौत:लोहे की तणी पर कपडे सुखाते समय हुआ हादसा, BSTC सेकंड इयर का स्टूडेंट था

झुंझुनूं : लोहे के तणी में करंट आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना झुंझुनूं शहर के नयासर तिराहे के पास स्थित अफसाना जोहड़ की है। हादसा आज अलसुबह 2 बजे के आसपास हुआ। मृतक मुकेश (21) पुत्र सत्यवीर जाट झुंझुनूं सदर थाना क्षेत्र के मालसर गांव का रहने वाला था।

मुकेश मंगलवार रात को अपने दोस्त की शादी में जाखल गांव गया था। वापस आते समय देरी होने पर झुंझुनूं में अपने दोस्त के पास रूम पर रूक गया। रात दो बजे के करीब रूम के बाहर आंगन में बंधी लोहे की तणी पर कपडे़ सूखा रहा था। तणी में आए करंट से मुकेश चिपक कर लटक गया।

करीब 20 मिनट तक तणी पर चिपका रहा। इसके बाद दोस्त ने लकड़ी से अपने दोस्त को छुडवाया। फिर उसे तुरन्त बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचा। जहा जांच के बाद चिकित्सकां ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची। शव को मोर्च्यूरी में रखवाया। मृतक के दोस्त ने बताया कि घटना के तुरन्त बाद लाइन कटवाने के लिए बिजली विभाग में कई बार फोन किए, इसके बावजूद लाइन नहीं काटी गई। आखिर में एक लकड़ी से मुकेश को छुडवाया। मृतक मुकेश BSTC सैकण्ड़ इयर का स्टूडेंट था।

Related Articles