कांवट : बहुचर्चित 2700 करोड़ रुपये की ठगी के नेक्सा एवरग्रीन घोटाले में शामिल विभिन्न मुकदमों में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग को लेकर पीड़ितों ने एसपी सीकर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। सोमवार को दर्जनों की संख्या में नेक्सा पीड़ित सीकर एसपी कार्यालय पहुचे थे।
मामले में पीड़ित सतवीर सिंह ने बताया कि करीब दो साल पूर्व नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी ने देश के हर कोने से तकरीबन 2700 करोड़ रुपये की ठगी की थी। जिसके बाद देश के विभिन्न राज्यो में आरोपियों के खिलाफ नेक्सा पीड़ितों द्वारा नामजद मामले दर्ज करवाये गए थे। नेक्सा एवरग्रीन मामले में पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते पीड़ित निवेशक जयपुर के ज्योति नगर स्थित पानी की टंकी पर भी दो बार चढ़कर आक्रोश व्यक्त कर चुके है। पीड़ितों ने एसपी सीकर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में शेष नामजद आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।
साथ ही नेक्सा एवरग्रीन घोटाले में शामिल नामजद आरोपी मदन गढ़वाल, संजय पिलानी, हरिसिंह यादव, सुधीश मील, नियाज खान, ओम गढ़वाल, सिकन्दर बक्श, नेमीचंद बिजारणिया, दलीप बिजारणिया, लक्ष्मी बिजारणिया, गिरिजा महरिया व गोपाल दूधवाल सहित कई आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार कर आरोपियों की सम्पति सीज करने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपियों सहित कम्पनी से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
लेकिन मामले में पुलिस बाकी नामजद आरोपियों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। जबकि विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज मामलों में नामजद आरोपी अभी भी खुले में घूम रहे है। ज्ञापन के दौरान सुभाष चंद खण्डेला, सांवरमल जाट,राजेश कुमार खींचड़, श्रीचंद जाट, राजेश सिंह, सुभाष कुमार हेतमसर, राजेश कुमार परबतसर, श्रवण बन्धु टेलर, दशरथ सिंह नाथावतपुरा, राजेश सुंडा व कृष्णकुमार अलवर सहित कई नेक्सा पीड़ित मौजूद रहे।