व्यापारियों ने किया सांसद अमराराम का सम्मान
व्यापारियों ने किया सांसद अमराराम का सम्मान

सीकर : संभाग व्यापार संघ की ओर से बहड़ सर्किल के पास स्वर्णकार भवन में सोमवार को सांसद अमराराम का सम्मान किया। महामंत्री कैलाश स्वामी ने बताया सांसद को अध्यक्ष राधेश्याम पारीक ने साफा पहनाया।
संरक्षक पन्नालाल सारड़ ने माला पहनाई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनिता गठाला को गुलदस्ता भेंट किया। कार्यक्रम में संघ के संयोजक नाथूराम ओला, ज्योति तनवानी, सुमित्रा शर्मा, सुमन जांगिड़ रिया पेसवानी, महेन्द्र लोहिया, मदन प्रकाश मावालिया, जगदीश चौकडीका, जतिन पारीक, जसबीर भूकर, सुरेन्द्र त्रिहन आदि इस दौरान मौजूद रहे।