पपुरना : खेतड़ी के पपुरना गांव में सोमवार रात को बिजली विभाग की ओर से लगाए गए ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इस दौरान आग लगने से गांव की लाइट गुल हो गई, जिसके चलते ग्रामीणों को पूरी रात अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी।
ग्रामीणों ने बताया कि मोबाइल टावर के पास गांव में लाइट सप्लाई के लिए बिजली विभाग की ओर से 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है। जिसमें बिजली विभाग की ओर से समय-समय पर मेंटेनेंस नहीं करने की वजह से क्षमता से ज्यादा कनेक्शन होने से शॉर्ट सर्किट होकर आग लग गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया तथा विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद होने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया 25 केवी के ट्रांसफार्मर में विभाग की ओर से करीब पचास कनेक्शन जारी कर रखे हैं।
पूर्व में भी दो-तीन बार लोड बढ़ने से डीपी के फूज उड़ने से बिजली कई घंटे तक ठप हो गई थी, जिसको लेकर बिजली विभाग बबाई को अवगत करवाया था, लेकिन विभाग की ओर से कोई सुधार नहीं किया गया। बिजली खपत का लोड़ अधिक होने की वजह से आए दिन फ्यूज उड़ जाते, जिसे ग्रामीणों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना के दौरान ग्रामीणों की सूचना पर बिजली सप्लाई तो बंद कर दी गई, लेकिन विभाग का कोई कर्मचारी व अधिकारी मौके पर नहीं आया।
ग्रामीणों ने अधिकारियों से बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग की तो मौसम ख़राब होने का हवाला देकर सुबह सप्लाई बहाल करने की बात कही गई। जिसके चलते ग्रामीणों को पूरी रात उमस भरी गर्मी में अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग में खपत के अनुसार बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने व बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग की है। आग लगने के दौरान टांसफार्मर के नीचे खड़े पेड़ पौधे भी जलकर राख हो गए।