चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने कलक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक ली और विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस मौके पर उन्होंने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी सेवाओं सहित बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि बिजली पानी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें और यह सुनिश्चित करें कि आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मानसून के सीजन को देखते हुए खंभों में करंट आदि की आशंका को देखते हुए समुचित मॉनीटरिंग करें और यदि कहीं से शिकायत आ रही है तो तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। जल भराव वाले क्षेत्रों पर नजर रखें और तत्काल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि शहर में जल भराव वाले क्षेत्रें की ठीक से मॉनीटरिंग कर पानी की निकासी सुनिश्चित करें और आमजन को राहत प्रदान करें।
इस दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों की सघन मॉनीटरिंग करें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें और मुख्यमंत्री कार्यालय से आने वाले प्रकरणों तथा काफी समय से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर उनका प्राथमिकता से समाधान करें। पोर्टल को नियमित तौर पर लॉगिन करें तथा लोगों को यथासंभव समाधान देने की कोशिश करें।
सीईओ मोहन लाल खटनावलिया ने पौधरोपण गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि दिए गए लक्ष्यों से अधिक पौधरोपण करने की कोशिश करें और यह भी देखें कि लगाए गए पौधों की समुचित सुरक्षा हो और वे देखभाल के अभाव में नष्ट नहीं हों।
इस दौरान संयुक्त निदेशक (आईटी) मनोज गर्वा, संयुक्त निदेशक (कृषि) जगदेव सिंह, एडिशनल सीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, एडीपीआर कुमार अजय, डीएसओ सुरेंद्र महला, पीएचईडी एसई रमेश राठी, प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, एसई डिस्कॉम वीआई परिहार, नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, जिला परिवहन अधिकारी ओमसिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेंद्र सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।