चूरू : एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित नगर वन में पौधरोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौधे प्रकृति का श्रंगार हैं तथा हमारे जीवन का आधार है। हमें अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए ताकि पारस्थितिकी संतुलन बना रहा सके। इस दौरान एसीएफ रणवीर सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपचंद यादव, नगर वन प्रभारी कृष्णा साहू, गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।