चिरानी स्कूल में किया पौधारोपण
चिरानी स्कूल में किया पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतड़ीनगर : चिरानी की राउमावि में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजोता सरपंच गोपीराम गुर्जर थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दुबई प्रवासी योगाचार्य जयराम शास्त्री मौजूद थे जबकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश कुमावत ने की। अतिथियों ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दुबई प्रवासी योगाचार्य जयराम शास्त्री ने कहा कि आज कल हर जगह पेड़ काटे जा रहे है जिससे न तो बरसात हो रही और न ही शुद्ध वातावरण रहा। उन्होंने कहा कि शुद्ध पर्यावरण बनाएं रखने के लिए हम सब को पौधे लगाने होगे। प्रधानाचार्य राजेश कुमावत ने आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्कूल प्रागंण में विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार पचास पौधे लगाएं गए है।
इस मौके पर अजय कुमार, ओमप्रकाश पूनियां, रेणु कुमारी, स्नेहलता, कैलाश सैनी, सुमित्रा देवी, धर्मवीर, कुलदीप यादव, रामगोपाल शर्मा, अभय यादव, संजय कुमार, मनोज गुर्जर सहित स्कूली बच्चों ने पौधारोपण कर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली।