डस्ट से भरा ओवरलोड डंपर जब्त, चालक गिरफ्तार
डस्ट से भरा ओवरलोड डंपर जब्त, चालक गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतड़ीनगर : मेहाड़ा पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर रविवार को डस्ट से भरे ओवर लोड़ डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेंज सीकर सतेंद्रसिंह, एसपी प्रवीण नायक नूनावत व एएसपी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में डीएसपी जूल्फीकार अली के सुपर विजन ने ओवर लोड़ वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने मेहाड़ा से गौरीर मुख्य सड़क पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए नाकाबंदी की। इसी दौरान मेहाड़ा की तरफ से ओवरलोड डंपर तेज गति व लारवाही से चलता हुआ आया। डंपर को रूकवा कर देखा तो क्षमता से अधिक डंपर में डस्ट भरी हुई पाई गई। डंपर चालक डगरोली थाना बाढड़ा हरियाणा निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर डंपर को जब्त कर लिया। टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह, ताराचंद, राकेश कुमार, मयंक शामिल थे।