वृक्षारोपण अभियान में अग्रवाल समाज झुंझुनूं की शानदार पहल
वृक्षारोपण अभियान में अग्रवाल समाज झुंझुनूं की शानदार पहल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अग्रवाल समाज झुंझुनूं द्वारा महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में आज प्रातः 11:00 बजे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत अर्जुन, आंवाला, बिल, अमरूद, जामुन एवं शहतूत के 600 बड़े पौधों का वितरण किया जाएगा। जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज झुंझुनूं के अध्यक्ष संपत चुड़ैलावाला एवं मंत्री शिवचरण हलवाई ने बताया कि जय बजरंग टिंबर एंड हार्डवेयर मर्चेंट के ओमप्रकाश केजडीवाल एवं नवीन केजडीवाल के सौजन्य से आयोजित उक्त कार्यक्रम के संयोजक आशीष तुलस्यान, सपना राणासरिया, उषा केड़िया एवं संगीता गुप्ता है। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधों के कूपन वितरण किये जाएगें। 8 जुलाई को कूपन के आधार पर पौधे दिए जाएंगे।