[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री मदन दिलावर का झुंझुनूं दौरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री मदन दिलावर का झुंझुनूं दौरा

कार्यकर्ताओं ने किया जगह-जगह सम्मान, मीडिया कर्मियों से भी किया संवाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री मदन दिलावर रविवार को जिले के दौरे पर रहे नवलगढ़ में रामदेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत के बाद में झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित पहुंचे यहां उन्होंने प्रेस वार्ता में सादगी का परिचय देते हुए तकरीबन आधा घंटे लेट होने पर खेद जताया।

मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कोचिंग संस्थानों में आत्महत्या कर रहे बच्चों पर सवाल पर उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम करना चाहिए। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के अलावा भी करियर में अच्छा विकल्प है। मंत्री मदन दिलावर ने विद्यालयों में नामांकन, दुग्ध वितरण, तबादला नीति समेत विभिन्न मुद्दों पर संजीदगी से जवाब दिए। इस दौरान मुकेश दाधीच, बनवारी लाल सैनी, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, कमलकांत शर्मा, मुरारी सैनी, राजेश बाबल, समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इससे पहले उनका टोल, पुलिस लाईन क्रोसिंग के पास, पीरू सिंह सर्किल समेत विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

Related Articles