युवामित्रो ने दिया शिक्षा मंत्री को ज्ञापन
युवामित्रो ने दिया शिक्षा मंत्री को ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं के दौरे पर आये शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को युवामित्रो ने ज्ञापन सौंपा, जिलाध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि आज शिक्षा मंत्री दिलावर बगड़ पधारने पर युवामित्रो ने अपनी बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा और बताया कि आचार संहिता से पहले किये वादे को पूरा करे और युवामित्रो को बहाल करे और जो धरना प्रदर्शन के दौरान लगाए गए मुकदमे भी हटाये जाए , शिक्षा मंत्री ने कहा कि आपका ये मुद्दा मुख्यमंत्री तक जा चुका है और में मेरी तरफ से भी आपकी बात मुख्यमंत्री तक पहुँचाउगा। इस दौरान युवामित्रो ने शिक्षा मंत्री को पौधा भी भेंट किया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में मुकेश दोचानिया, अमित कुमार, उमेश कुमार, पिंटू कुमार, आशा, मीना सुरजगढ आदि उपस्थित रहे ।