[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिद्धमुख में दुकानों में घुसा बरसाती पानी:सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान, 13 घंटे में हुई 70 एमएम बारिश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सिद्धमुख में दुकानों में घुसा बरसाती पानी:सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान, 13 घंटे में हुई 70 एमएम बारिश

सिद्धमुख में दुकानों में घुसा बरसाती पानी:सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान, 13 घंटे में हुई 70 एमएम बारिश

सिद्धमुख : जिले के सिद्धमुख में रविवार को जोरदार बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम ठंडा और सुहावना हो गया। वहीं, बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के कारण सिद्धमुख में सड़क पर बरसाती पानी एकत्रित हो गया, जिससे वाहन सवारों और पैदल राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारिश के बाद रास्ते में गड्ढ़े हो गए। इसके अलावा बाजार में कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया, जिसको लोगों ने टैंकरों के द्वारा बाहर निकाला। कस्बे में मोबाइल और स्टूडियो की दुकान में बारिश का पानी भरने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सिद्धमुख की स्टेशन रोड, भाडी रोड और दयावठ रोड पर बने कच्चे तालाब पानी से भर गए। सड़क और बायपास के रास्ते पानी से भर गए।

सिद्धमुख में सुबह चार बजे से शाम पांच बजे तक करीब 70 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा चूरू में रविवार सुबह हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। सुबह बारिश का जोरदार मौसम भी बना मगर बारिश नहीं होने से लोगों को काफी निराशा हुई। इसके अलावा शनिवार रात भी हल्की बूंदाबांदी हुई।

Related Articles