सांखू फोर्ट : कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य सुमेरसिंह सांगवान के सानिध्य, सरपंच सीताकंवर की अध्यक्षता, भामाशाह एवं पर्यावरण प्रेमी परमानंद मोहता के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी प्रेरक मोतीलाल मेहता, जिला ग्राम विकास संयोजक एवं आयुष योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय एवं सरपंचपति रतनसिंह उदावत के विशिष्ट आतिथ्य में पर्यावरण संरक्षण एवं भूमि सुपोषण के लिए एक हजार पौधे मोहता परिवार के सौजन्य से विद्यार्थियों को वितरित किये।
मंचासीन अतिथियों का मालार्पण,साफाबंधन व प्रतीक चिन्ह भेंट कर विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी एवं भामाशाह परमानंद मोहता ने पृथ्वी पर जीवनी शक्ति के प्रकृति प्रदत पंच तत्वों में वायु और वायु में प्राणवायु के लिए वृक्षों को ही जीवन का सार्वभौमिक शाश्वत आधार बताया।
मुख्य वक्ता शिक्ष्याविद प्रधानाचार्य सुमेरसिंह सांगवान ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में मोहता परिवार के प्रयासों की प्रसंशा कर छात्र-छात्राओं को अधिकाधिक वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया।
योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने वृक्षारोपण संकल्प कराते हुए विद्यालय पुस्तकालय में स्वाध्याय के निमित्त वैदिक संसार विशेषांक वीर वीरांगना चित्रावली, महर्षि दयानंद सरस्वती की प्रेरणादायक जीवनी भेंट की।
अध्यक्षता कर रही सरपंच सीता कंवर ने मातृ-शक्ति के नाम वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण संवर्धन, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति के लिए इकोब्रिक निर्माण, भूमि सुपोषण तथा जैविक कृषि अपनाने का आह्वान करते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। माइक्रो एरिगेशन अनुदेशक सूर्यप्रकाश ने वृक्षारोपण विधि का डेमो प्रस्तुत किया । व्याख्याता ओमवीर गुर्जर ने सभी मेहमानों का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्राध्यापक ओमवीर गुर्जर, व्याख्याता मकसूद खान, कर्मवीर प्राध्यापक,व्याख्याता शकुंतला देवी, व.अ. रामस्वरूप बुडानिया, महेन्द्र खीचड़, अशोक पूनियाँ, शारीरिक शिक्षक राजेंद्र मेघवाल, ओमप्रकाश खरकड़ी, चैतन्या, सुमित्रा देवी खीचड़, शुशीला आर्या, पृथ्वीसिंह भाटी, केसरदेव शर्मा, जमील, मनदीप बांगड़वा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यालय स्काउट्स गाइड, ईको क्लब के साथ साथ सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।