राजकीय महात्मा गांधी स्कूल सांखू फोर्ट में किया योगाभ्यास
शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी_प्रधानाचार्य साँवरमल कालेर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कस्बे के राजकीय महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रधानाचार्य साँवरमल कालेर के सानिध्य में आयुष हेल्थ वैलनेस सेन्टर राजकीय होम्योपैथिक ओषधालय के योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने योगाभ्यास करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ ग्राम विकास गीत प्रस्तुत कर हुआ।
योगाचार्य भारतीय ने विभिन्न योगासनों,सूक्ष्म व्यायाम, यौगिक क्रियाओं प्राणायाम भस्त्रिका, कपालभाती, उज्ज्याई, नाड़ी शोधन अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उदगीथ, प्रणव ध्वनि का अभ्यास करवाते हुए इनकी विधि, टाइमिंग, निरंतरता, ध्यानपूर्वक के साथ साथ लाभ सावधानियां रेखांकित की।
प्रधानाचार्य कालेर ने करतल ध्वनि से योगाचार्य का स्वागत करते हुए योग-युक्त नशा मुक्त जीवनशेली अपनाकर अपनी ऊर्जा सकारात्मक सृजनात्मक राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में लगाने का आह्वान किया। तथा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग विज्ञान की महत्ता बतलाई।
इस मौके पर प्राध्यापक शमीम भाटी,सुनील कुमार, सुरेश भोमिया, शारीरिक शिक्षक नेतराम, प्रदीपकुमार, सुरेंद्र पूनियाँ, संदीप शर्मा, मदनसिंह, श्रवण जांगिड़, मांगेराम पूनियाँ, सुमन, प्रियंका, कम्प्यूटर अनुदेशक दीपक खेरवा, अमरदीप पूनियाँ, नीलम आदि शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं ने नियमित योगाभ्यास शुरू करने, अधिकाधिक वृक्षारोपण करने, गृह वाटिका से भूमि सुपोषण कर सिंगल यूज प्लास्टिक का निस्तारण इकोब्रिक निर्माण व कपड़े के थेले प्रयोग कर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में जिम्मेदारी निभाने तथा वीर वीरांगनाओं के सपनों का स्वस्थ समृद्ध स्वच्छ श्रेष्ठ भारत बनाने का संकल्प प्राध्यापक सुनील कुमार पूनियाँ ने दिलाया तथा जयघोष लगवा कर योगाचार्य भारतीय का आभार व्यक्त किया।।