[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अगस्त में मौलाना उस्मान लुधियानवी सिरते नबवी प्रोग्राम के होंगे मुख्य अतिथि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अगस्त में मौलाना उस्मान लुधियानवी सिरते नबवी प्रोग्राम के होंगे मुख्य अतिथि

मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट की कार्यकारिणी में शफी नागौरी सचिव व बरकत गहलोत कोषाध्यक्ष बने, मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 दिसंबर को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : झुंझुनूं स्थित थ्री डॉट्स चिल्ड्रंस एकेडमी में मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें विभिन्न कार्यकारिणीयों के गठन सहित इस वर्ष होने वाले प्रोग्राम्स के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

फ्रंट के अध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम खान ने बताया की सर्वसम्मति से हाजी शफी नागोरी को सचिव, बरकत गहलोत को कोषाध्यक्ष, अली हसन परवेज, आजम भाटी, मोहम्मद अली खोखर, अलादीन खान खोखर और रजब चौहान को वाइस प्रेसिडेंट, लियाकत राइन, शाकिर खोकर, इशाक भाटी को जॉइंट सेक्रेटरी, असलम कपूर और जावेद इकबाल को सह कोषाध्यक्ष, उमर कुरैशी को प्रवक्ता तथा मीडिया इंचार्ज आरिफ भारु तथा अंसार मुजतर को मनोनीत किया गया। एडवाइजरी कमेटी में तहसीन कुरेशी, इम्तियाज भाटी, अनीश खान, इरशाद खान व एडवोकेट जहीर फारूकी को नियुक्त किया गया। ब्लाक कमेटियों के गठन हेतु झुंझुनू ब्लॉक में महमूद सैयद, इलियास पार्षद, नईम इकबाल, लतीफ नेता, शब्बीर गहलोत, रहमान सैय्यद को, मंडावा ब्लॉक में शफीक खान नूआ, एडवोकेट इकबाल खत्री, असलम खान, शकील फौजी व जाकिर झुनझुनवाला को, बिसाऊ ब्लॉक में युसूफ खान, इस्माइल तंवर, खानू खान, अशफाक खान को, अलसीसर ब्लॉक में इकबाल लालपुरिया, हारून भाटी अलसीसर, इश्तियाक खान जाबासर, मुमताज अली मलसीसर, इमरान खान धनूरी को, नवलगढ़ ब्लॉक में जमीर आरिफ, खालिक लंगा, जमील रंगरेज, वाशिद कुरैशी को, खेतड़ी ब्लॉक में गफ्फार अली, नासिर खान, आजाद अहमद खान को, सूरजगढ़ ब्लॉक में लियाकत खान किढ़वाना को तथा चिड़ावा ब्लॉक में एडवोकेट खादिम खान को तथा यूथ जिला कमेटी में इम्तियाज तगाला, सलीम मोती, करमे इलाही, इमरान कुरेशी, रियाज खिलजी, एडवोकेट इरशाद फारूकी, जाहिद सिद्दीकी, यूनुस रंगरेज, इस्लाम खुर्रम, मोहम्मद अली चौपदार को प्रभारी नियुक्त किया गया। संरक्षक कमेटी में लियाकत खान भीमसर, खुर्शीद गौहर, कैप्टन लियाकत खान, एम डी चौपदार, मजीद कुरेशी, मास्टर महफूज खान, हाजी फखरु मिर्जा, हाजी इदरीश कुरैशी, एडवोकेट मुश्ताक खान, मतलूब चायल, शमशाद खान जाबासर, इकबाल लूहार, मास्टर यूनुस भाटी, इकराम भाटी, एडवोकेट याकूब भीमसर, हाजी मुश्ताक खान, रफीक कबाड़ी तथा इस्माइल चौपदार को जिम्मेदारी दी गई।

मौलाना उस्मान लुधियानवी साहब के सीरत ए नबवी प्रोग्राम को अगस्त के अंतिम सप्ताह में करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 दिसंबर को करवाने का निर्णय भी लिया गया। फ्रंट के सचिव हाजी शफी नागौरी ने बताया कि फ्रंट की विभिन्न कार्यकारिणीयों का गठन कर आगामी प्रोग्राम्स की तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी जाएगी।

8 दिसंबर को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शादियों में होने वाले फिजूल खर्च को रोकना और बेकार की रस्मों रिवाज को खत्म कर शादियों को आसान करना है। कोषाध्यक्ष बरकत गहलोत ने बताया कि मौलाना उस्मान लुधियानवी साहब के बैक टू बैक एक ही दिन में चार प्रोग्राम होंगे जिनमें वह अन्य अतिथियों एवं मोटीवेटर के साथ महिलाओं, पुरुषों, शिक्षविदों, उलेमा ए दिन, बच्चों तथा बिजनेसमैन से अलग-अलग रूबरू होंगे। प्रोग्राम अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगा।

इस मौके पर पदाधिकारीयों तथा एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के अलावा याकूब काजी, शफीक खान, एडवोकेट नवाब खत्री, शोकत इलाही, अफजल इलाही, गफ्फार मनियार, हाजी तैयब खोकर, मौलाना शेर मोहम्मद, मौलाना इलियास खान, मौलाना करीम खान, सत्तार खान इस्लामपुर, फजलु रहमान, इफ्तिखार खान, सोनू खान, जावेद कुरेशी, इकबाल खोकर, हाफिज मुमताज, उम्मेद कुरैशी, जब्बार कुरेशी, थानेदार सद्दीक खान, फूल मोहम्मद भाटी, एडवोकेट अब्बास भाटी, मुन्ना खान सहित बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Articles