पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में चौथे दीक्षांत समारोह में छात्रा प्रति को मिला गोल्ड मेडल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में चौथे दीक्षांत समारोह में छात्रा प्रति को मिला गोल्ड मेडल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन यूनिवर्सिटी कैंपस में गुरुवार को किया गया। समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
समारोह में सत्र 2020-21 और 2021-22 में पास आउट हुए 72 स्टूडेंट्स को राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा गोल्ड मेडल दिए गए।श्री करणी कन्या पी. जी. महाविधालय नंगली सलेदी सिंह की पूर्व छात्रा प्रीति पुत्री मुरारी लाल को गुरुवार 4 जुलाई को शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर के चौथे दीक्षांत समारोह मे एमए इतिहास सत्र 2021 में सर्वोचय अंक प्राप्त करने पर छात्रा प्रीति को राज्यपाल कलराज मिश्रा और कुलपति डॉ अनिल कुमार राय द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
प्रीति को गोल्ड मेडल मिलने पर संस्था निदेशक भूपेंद्र सिंह शेखावत, सचिव प्रकाश सिंह, प्रबंध निदेशक योगेंद्र सिंह, भारत सिंह एवं संस्था परिवार ने छात्रा को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्ज्वत भविष्य की कामना की।