[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर : शंकरा आई हास्पिटल एवं शहरी जमीअत अहले हदीस सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान चोथा निःशुल्क मोतियाबिंद जाचं और नैत्र लेन्स प्रत्यारोपण शिविर एवं सम्मान समारोह आयोजित किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

सीकर : शंकरा आई हास्पिटल एवं शहरी जमीअत अहले हदीस सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान चोथा निःशुल्क मोतियाबिंद जाचं और नैत्र लेन्स प्रत्यारोपण शिविर एवं सम्मान समारोह आयोजित किया

शंकरा आई हास्पिटल एवं शहरी जमीअत अहले हदीस सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान चोथा निःशुल्क मोतियाबिंद जाचं और नैत्र लेन्स प्रत्यारोपण शिविर एवं सम्मान समारोह आयोजित किया

सीकर :  शंकरा आई हास्पिटल एवं शहरी जमीअत अहले हदीस सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23-11-2022 को चोथा निःशुल्क मोतियाबिंद जाचं और नैत्र लेन्स प्रत्यारोपण शिविर एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया चारों कम्पो में अब तक 470 से अधिक लोगों ने आंखों से जुड़ी बहुत सी बिमारियों का परामर्श व उपचार हासिल किया। अब तक 165 रोगियों को चयनित कर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का लाभ दिया गया है। इस मोकै पर आयोजित सम्मान समारोह में श्रीमती माया देवी, मास्टर जावेद चौहान, अब्दुल वहाब भुट्टो, उम्मेद भिस्ती,नदीम रंगरेज पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियो का सम्मान शहरी जमीअत अहले हदीस के पदाधिकारी मकसूद अहमद बडगुजर, मुहम्मद रफीक बहलीम, मुहम्मद युनूस बहलीम अताउल्लाह खान,मइनुद्दीन तंवर के हाथों करवाया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतू टीम आदिल मेमोरियल, टीम आमीर मेमोरियल,बशीर अहमद कुरैशी, शाहरुख खोखर एवं शंकरा आई हास्पिटल से डाक्टर अदिती पचौरी और स्टाफ टीम का सम्मान इस मोके पर उपस्थित पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियो के हाथों करवाया गया ।


इस मौके पर शहरी जमिअत अहले हदीस सेवा समिति के कार्यकर्ता सलीम खान, युसुफ खान, अब्दुल रशीद गौरी, मुहम्मद आरीफ बेहलीम ,जाहिद ज़ोया , मुहम्मद अकरम कारीगर, मुहम्मद इदरीस, अशफाक तगाला, अनवर अली कुरेशी, जावेद रंगरेज और उम्मेद अली, मुहम्मद अनीस खत्री,अमान, रिजवान मोजूद रहें। इस मोके पर पेसेन्ट का रजिस्ट्रेशन आबिद खान और मुहम्मद आदिल द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *