कपिल सैनी का आईआईटी में चयन होने पर अभिनंदन
कपिल सैनी का आईआईटी में चयन होने पर अभिनंदन

बाघोली : गुड़ा ढहर में ढाणी-कुंताकाला निवासी प्रहलाद रॉय सैनी के बेटे कपिल सैनी का आईआईटी में चयन होने पर गायत्री परिवार उदयपुरवाटी की ओर से अभिनंदन किया गया । कपिल सैनी ने ऑल इंडिया स्तर पर ओबीसी वर्ग में 2423 वीं रैंक प्राप्त की है।
इस अवसर पर एडवोकेट मोतीलाल सैनी व सर्वोदयी कार्यकर्ता बद्री प्रसाद तंवर, बल्लाराम सैनी, घासीराम सैनी, रूड़मल सैनी, सूबेदार सुगनचंद सैनी, मालीराम सैनी, रामेश्वर लाल कानूनगो, महावीर प्रसाद सैनी, चौथमल सैनी, सांवरमल सैनी चिराना आदि मौजूद थे।