आपसी रंजिश में युवक के साथ मारपीट:बदमाशों ने गाड़ी को आग लगाई,घायल हालत में 3 किलोमीटर दूर छोड़ा
आपसी रंजिश में युवक के साथ मारपीट:बदमाशों ने गाड़ी को आग लगाई,घायल हालत में 3 किलोमीटर दूर छोड़ा

सीकर : सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते मारपीट और युवक की गाड़ी को आग लगाने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक का किडनैप किया। इसके बाद उसे 3 किलोमीटर दूर छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार आज शाम मारपीट करने वाले बदमाश चार-पांच गाड़ियों में सवार होकर आए थे। जिन्होंने बाल्यावास रोड से कैंपर गाड़ी ड्राइवर नरेंद्र कसवां बाय को उसकी गाड़ी को आग लगाकर किडनैप किया। इसके बाद मारपीट करके उसे 3 किलोमीटर दूर करड़ बस स्टैंड के नजदीक छोड़कर चले गए।
जब इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को लगी तो दांतारामगढ़ थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से घायल को इलाज के लिए नजदीकी खाचरियावास सीएचसी ले जाया गया। यहां से फिर उसे इलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लेनदेन की बात को लेकर रंजिश चल रही है। 5 दिन पहले नरेंद्र ने भी दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।