मनरेगा में धीमी प्रगति करने वाली पंचायतों के बीडीओ को नोटिस जारी करें : कलेक्टर चौधरी
पौधरोपण अभियान की विशेष मॉनिटरिंग होगी

सीकर : मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन सहित राजीविका द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की बुधवार को कमर उल जमान चौधरी ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा में लेबर व विकास कार्यों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में पंचायत समितिवार विकास कार्यों की संख्या, श्रमिकों की संख्या सहित जारी किए गए मस्टर रोल एवं कार्य प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र पुरोहित को निर्देशित किया कि जिन पंचायत समिति की मनरेगा में प्रगति कम है वहां के बीडीओ को नोटिस जारी किया जाए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुरोहित ने निर्देशित किया कि श्रमिकों की आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने बैठक में राजीविका के सखी कैफे एवं दूध कलेक्शन सेंटर तथा हाट बाजार एवं आंगनबाड़ी भवनों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान कार्यों को पूर्ण करने में बकाया चल रहे टैक्स भुगतान के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
कलेक्टर कमर चौधरी ने बैठक में कहा कि जिले में हरित सीकर अभियान के तहत 23 लाख से अधिक पौधे लगाए जाने हैं। ग्राम पंचायत वार लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य बहुत प्रमुखता से किया जाना है। इस संबंध में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में डीएफओ रामावतार दूधवाल, डीपीएम राजीविका अर्चना मौर्य, मनरेगा एक्सईएन रमजान अली, सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।