दांतारामगढ़ के दौरे पर रहे कलेक्टर, एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया
दांतारामगढ़ के दौरे पर रहे कलेक्टर, एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया

सीकर : जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी बुधवार को दांतारामगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा पंचायत समिति परिसर में हरित सीकर अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। कलेक्टर ने कहा कि हर नागरिक का ये फर्ज है कि वह अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे।
उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के बाद नियमित रूप से उनकी सार-संभाल करनी चाहिए ताकि पौधे वृक्ष का रूप ले सके। कलेक्टर ने आमजन से भी अपील की है कि हमें समय-समय पर पौधारोपण कर उनकी देखरेख करनी चाहिए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ गोविंद सिंह भींचर, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे। श्रीगोपाल गोशाला का अवलोकन किया-
कलेक्टर ने दांतारामगढ़ की श्री गोपाल गौशाला में पद्मश्री सुंडाराम वर्मा द्वारा एचडीएफसी बैंक की सहायता से एक लीटर पानी तकनीक से लगाए गए पौधों का अवलोकन किया। सुंडाराम वर्मा से तकनीक की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि एक लीटर पानी से पौधरोपण तकनीक का अधिक से अधिक प्रचार करना चाहिए। श्री गोपाल गोशाला में आठ माह पहले लगाए गए 7500 पौधों का अवलोकन किया। इस दौरान दांता की ऐतिहासिक जानकारी पर लिखी पुस्तक दांता नगर स्मारिका भी कलेक्टर को भेंट की गई। इस दौरान दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत आदि लोग मौजूद रहे।