[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज:प्रदेश की पहली डेंटल वैन जयपुर पहुंची; दांतों की सफाई, एक्सरे, फिलिंग जैसी सुविधा घर पर मिलेगी, कॉलोनियों में लगेंगे शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज:प्रदेश की पहली डेंटल वैन जयपुर पहुंची; दांतों की सफाई, एक्सरे, फिलिंग जैसी सुविधा घर पर मिलेगी, कॉलोनियों में लगेंगे शिविर

आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज:प्रदेश की पहली डेंटल वैन जयपुर पहुंची; दांतों की सफाई, एक्सरे, फिलिंग जैसी सुविधा घर पर मिलेगी, कॉलोनियों में लगेंगे शिविर

जयपुर : दांतों के मरीजों का प्राथमिक उपचार के साथ-साथ दांंत निकालना, सफाई और फिलिंग की सुविधा मोबाइल डेंटल वैन में ही मिल सकेगी। आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज को प्रदेश की पहली 50 लाख रु. की आधुनिक मोबाइल डेंटल वैन मिली है, जिसमें दांतों का एक्सरे, रूट कैनाल ट्रीटमेंट, एक्सटेंशन और संक्रमण के इलाज किया जा सकेगा।

परिवहन विभाग का लाइसेंस और ड्राइवर की नियुक्ति के बाद जयपुर में आयोजित शिविर में वैन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। जहां भी वैन जाएगी वहां पर दांतों से संबंधित बीमारियां व बचाव की जानकारी एलईडी के जरिए दी जाएगी। इसमें जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध है। जगह-जगह शिविर आयोजित करने के लिए शिड्यूल बनाया जाएगा।

बुजुर्ग और गर्भवती को इलाज में मिलेगी प्राथमिकता

किसी भी क्षेत्र में दांतों से संबंधित बीमारी फैलने पर मोबाइल डेंटल वैन के जरिए मरीजों का इलाज करना आसान होगा। बच्चे, बुजुर्ग, युवा और गर्भवती का प्राथमिक तौर पर इलाज दिया जा सकेगा। इसमें न केवल दंत चिकित्सक बल्कि टेक्निशियन भी रहेगा। समय-समय पर फैल रही बीमारी के बारे में डॉक्टरों और आमजन को जानकारी दी जा सकेगी।

परिवहन विभाग में लाइसेंस के लिए आवेदन किया

डेंटल साइंसेज के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार व अस्पताल अधीक्षक डॉ. संकल्प मित्तल का कहना है कि परिवहन विभाग में आवेदन किया है। लाइसेंस मिलने व ड्राइवर की नियुक्ति के बाद वैन की सुविधा मिल सकेगी। इसका उद्देश्य आसानी से सेवा उपलब्ध कराना है।

वैन में ही मिलेंगी निशुल्क दवा

आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक शर्मा का कहना है कि मोबाइल डेंटल वैन वातानुकूलित सुविधाओं से युक्त है। इसमें डेंटल चेयर, पोर्टेबल एक्सरे मशीन, अल्ट्रासोनिक स्केलर, एयर रोटर, कंप्रेसर आदि की व्यवस्था है। निशुल्क दवा योजना के तहत अस्पताल में मिलने वाली दवाएं वैन में निशुल्क मिल सकेगी। आमतौर पर मुंह की बीमारियां टॉर्च से देखी जाती हैं, लेकिन वैन में डेंटल चेयर की मदद से मुंह के सभी हिस्सों को देखा जा सकेगा।

Related Articles