अजमेर में मध्यप्रदेश के जायरीन से मारपीट:दरगाह जियारत के दौरान खादिम पर थप्पड़ मारने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
अजमेर में मध्यप्रदेश के जायरीन से मारपीट:दरगाह जियारत के दौरान खादिम पर थप्पड़ मारने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

अजमेर : अजमेर दरगाह जियारत करने आए मध्य प्रदेश के जायरीन से मारपीट का मामला सामने आया है। जायरीन ने दरगाह के खादिम पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। जायरीन की और से खादिम के खिलाफ दरगाह थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरगाह थाने में मध्य प्रदेश इंदौर निवासी जायरीन अरसलान (19) पुत्र अल्ताफ ना शिकायत देकर बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ अजमेर दरगाह जियारत के लिए आया था। दरगाह में आस्थाना में दुआ कर रहा था तभी एक खादिम सैयद एजाज चिश्ती ने उसे गाली-गलोज करना शुरू कर दिया।
पीड़ित जायरीन ने बताया कि उसके बाद उसके कान पर तीन बार थप्पड़ मारने से वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। कुछ देर बाद उसे होश आया और उसने अपने दोस्तों को फोन करके बुलाया था। बाद में वह अपने दोस्तों के साथ वापस डर के कारण इंदौर चला गया। घर जाकर उसने अपने पिता को अजमेर में हुई घटना के बारे में बताया था।
पीड़ित ने बताया कि खादिम के थप्पड़ मारने के बाद से उसे कान से सुना आई नहीं दे रहा था। इसके बाद उसके परिवार वाले उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए गए थे। डॉक्टर ने बताया कि उसके कान के परदे में छेद हो गया है। इसके बाद वह वापस परिवार के साथ अजमेर आया और खादिम के खिलाफ दरगाह थाने में शिकायत दी है। दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।