नवलगढ़ में अवैध निर्माण हटाने की मांग:थाने पहुंचकर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण का आरोप
नवलगढ़ में अवैध निर्माण हटाने की मांग:थाने पहुंचकर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण का आरोप

नवलगढ़ : नवलगढ़ के वार्ड 19 नायकान मोहल्ले के लोगों ने रविवार को हनुमानगढ़ बालाजी मंदिर के सामने स्थित सार्वजनिक चौक में किए अवैध निर्माण हटाने की मांग को लेकर नायक समाज के सैकड़ों लोग पुलिस थाने पर पहुंचे। उन्होंने सीआई अशोक चौधरी को ज्ञापन देकर अवैध निर्माण को हटाने की मांग की। लोगों ने बताया कि नायक समाज के लोग इस स्थान पर होलिका दहन का कार्यक्रम करते है, नगरपालिका द्वारा यहां पर मिट्टी डलवाई जाती है। इस सार्वजनिक भूमि पर एक युवक ने अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया है। वर्तमान समय में भी निर्माण कार्य जारी है।
इस व्यक्ति ने बिजली व पानी का अवैध कनेक्शन ले रखा है। वार्ड वासियों ने अवैध कनेक्शनों को काटकर अवैध निर्माण व कब्जा हटाने की मांग की है। वार्डवासियों ने पालिका प्रशासन व स्थानीय प्रशासन पर इस मामले को लेकर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है, लोगों ने बताया कि इस बारे में एसडीएम व नगरपालिका को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक ज्ञापन पर सुनवाई नहीं हो पाई है। नायक समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने समाज की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।