जाखल के भवानी सिंह ने रोशन किया नाम:वर्ल्ड स्पोर्ट्स ट्रांसप्लांट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, 10 खिलाड़ियों का दल गया था
जाखल के भवानी सिंह ने रोशन किया नाम:वर्ल्ड स्पोर्ट्स ट्रांसप्लांट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, 10 खिलाड़ियों का दल गया था

नवलगढ : थाईलैंड में आयोजित वर्ल्ड स्पोर्ट्स ट्रांसप्लांट चैंपियनशिप-2024 में नवलगढ़ क्षेत्र के जाखल ग्राम निवासी भवानी सिंह शेखावत ने स्वर्ण पदक सहित कुल तीन पदक प्राप्त किए। टेन पिन बॉलिंग के टीम स्पर्धा में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जिसमे भवानी सिंह शामिल थे। पेटांक खेल की शूटिंग स्पर्धा में रजत और पेटांक खेल की व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। इन खेलो में भाग लेने 10 खिलाड़ियों का दल थाईलैंड गया था। इससे पहले भवानी सिंह ने आस्ट्रेलिया में आयोजित वर्ल्ड ट्रांसप्लांट खेलो में भी पेटांक में रजत एवम लान बाल में कांस्य पदक जीता था। उसके बाद थाईलैंड में आयोजित एशियन ट्रांसप्लांट खेलो में भी रजत एवम कांस्य पदक जीत कर देश का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाया था। थाईलैंड लॉन बॉल ओपन चैंपियनशिप में भी प्रथम स्थान पर रहे थे। भवानी सिंह राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग में वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नवलगढ़ खंड में कार्यरत हैं और राजकार्य के साथ ही निरंतर खेलो में भी अच्छा प्रदर्शन कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।