बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर और अरबपति क़तरी बिज़नेसमैन : ग़नीम अल-मुफ़्ताह
बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर और अरबपति क़तरी बिज़नेसमैन : ग़नीम अल-मुफ़्ताह

इस नौजवान का नाम ग़नीम अल-मुफ़्ताह है। इसकी उम्र फ़क़त 20 साल है। ग़नीम जिस्मानी तौर पर मअज़ूर है। यह दो जुड़वा भाई पैदा हुए थे। यह नौजवान देखने में मअज़ूर ज़रूर है लेकिन ये आम बच्चा नहीं है। बल्कि यह बच्चा साइंस का एक क़ाबिल-तरीन स्टूडेंट, एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर और अरबपति क़तरी बिज़नेसमैन है। जो एक कंपनी का मालिक भी है। मुझे नहीं लगता इसके अरबपति होने के लिए मज़ीद किसी सोर्स की ज़रूरत है। बल्कि आप तसावीर देखकर समझ सकते हैं कि यह बच्चा किस लेवल का है।


हैरत की बात यह है कि यह मअज़ूर नौजवान कई फ़ील्ड में काम कर रहा है और बेहतरीन कामयाबी हासिल कर रहा है और अपनी कामयाबी का श्रेह अपने वालिदैन और अपने वतन-ए-अज़ीज़ को देता है। ग़नीम अल-मुफ़्ताह का कहना है- “Nothing is Impossible”