जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिमला के चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार सोनी ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया। अभियान में रविवार को बूथों पर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक “दो बूंद” पिलाई गई। शेष रहे बच्चों को टीका कर्मियों द्वारा घर घर जाकर पोलियो वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इस हेतु क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयं सेवकों सहित टीका कर्मियों को प्रशिक्षित कर नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ शेरसिंह, जीएनएम रामशीला, बृजेश कुमारी, संजय कुमार, रामचंद्र यादव, सतीश जांगिड, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता यादव सहित सभी स्टाफ कर्मी मौजूद थे।