सादुलपुर में बाड़े पर गिरी आकाशीय बिजली:सीमेंट का टीनशेड और दीवार टूटी, बड़ा हादसा टला
सादुलपुर में बाड़े पर गिरी आकाशीय बिजली:सीमेंट का टीनशेड और दीवार टूटी, बड़ा हादसा टला

सादुलपुर : सादुलपुर के पास गांव भोजन में शनिवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से पशुओं के लिए बना टीन का छप्पर टूट गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। गांव के नवीन सिंह राठौड़ ने बहताया कि शनिवार को आसपास के क्षेत्र में बारिश शुरु हो गई।
बारिश के दौरान शाम साढे 7 बजे गांव के संजय शर्मा पुत्र विद्याधर शर्म के घर बने पशुओं के छप्पर पर तेज धमाके के साथ बिजली गिर गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। बिजली गिरने से छप्पर पर लगी सीमेंट की टीन और दीवार टूट गई। गनीमत रही कि हादसे के समय अंदर को पशु नहीं बंधा था।