बिसाऊ कस्बे में करंट लगने से हुई मौत के बाद मानवाधिकार सहयोग संघ झुंझुनूं की टीम ने तहसीलदार बिसाऊ को सौंपा ज्ञापन
बिसाऊ कस्बे में करंट लगने से हुई मौत के बाद मानवाधिकार सहयोग संघ झुंझुनूं की टीम ने तहसीलदार बिसाऊ को सौंपा ज्ञापन

बिसाऊ : बिसाऊ कस्बे में करंट लगने से हुई एक महिला व एक पुरूष की मौत के बाद मानवाधिकार सहयोग संघ झुंझुनूं की टीम ने तहसीलदार बिसाऊ को ज्ञापन सौंपा । जिलामंत्री नरेंद्र सिंह बिसाऊ, तहसील अध्यक्ष मनोज सैन व महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष अंजू स्वामी ने ज्ञापन के माध्यम से बिसाऊ शहर में बड़े मकान, कॉम्प्लेक्स, दुकान के पास लगे पोल में करंट जांच करने व कट लगे तारो को बदलने, नंगे तारो को प्लास्टिक कवर चढ़ाने की मांग की है । साथ ही अन्य शहर वासी भी मौजूद थे ।