[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिपलाटा में सरंपच का निर्विरोध चुनाव:गबन के मामले में सस्पेंड हुए थे पूर्व सरपंच, अब अनिल कुमावत को जिम्मेदारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

चिपलाटा में सरंपच का निर्विरोध चुनाव:गबन के मामले में सस्पेंड हुए थे पूर्व सरपंच, अब अनिल कुमावत को जिम्मेदारी

चिपलाटा में सरंपच का निर्विरोध चुनाव:गबन के मामले में सस्पेंड हुए थे पूर्व सरपंच, अब अनिल कुमावत को जिम्मेदारी

नीमकाथाना : नीमकाथाना गांव पंचायत चीपलाटा में करीब 4 माह से रिक्त चल रहे सरपंच पद के चार्ज के लिए आज चुनाव संपन्न हुए। उपचुनाव में अनिल कुमावत को निर्विरोध सरपंच चुना गया।

गौरतलब है कि करीब 4 महीने पहले गबन के मामले को लेकर तत्कालीन सरपंच मनोज गुर्जर को निलंबित कर दिया गया था। सरपंच OBC कोटे से निर्वाचित था। ऐसे में उपसरपंच सामान्य वर्ग का होने के कारण नियमानुसार उसे चार्ज नहीं दिया गया। पंचायत चीपलाटा में श्रीमाधोपुर एसडीएम अनिल कुमार के निर्देशन में वार्ड पंचों के द्वारा आम सहमति से निर्विरोध रूप से अनिल कुमार कुमावत को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया। निर्वाचित होने के बाद अनिल कुमार ने सभी 13 वार्डपंचों सहित ग्रामीणों का आभार जताया। कुमावत भारूपुरा ग्राम से चुने गए वार्ड पंच हैं जो अब सरपंच का चार्ज ग्रहण करेंगे। अनिल कुमावत के निर्विरोध सरपंच बनने पर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर माला और साफा पहनकर सरपंच बनने पर भव्य स्वागत किया। सरपंच कुमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत में अब विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के किए जाएंगे।

बता दें कि चीपलाटा ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार ने 9 पेज का सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार ने सुसाइड नोट में तत्कालीन सरपंच मनोज कुमार गुर्जर, पूर्व सरपंच बीरबल गुर्जर और तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सहित अधिकारियों के खिलाफ गबन का मामला भी दर्ज करवाया था।

Related Articles