15 कैफे पर छापा, हुक्का बार चलाने वाले दो पर मामला दर्ज
उद्योग नगर पुलिस ने की कार्रवाई, सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते 17 लोगों के चालान काटे

सीकर : शहर में कैफे व रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। गुरुवार देर रात उद्योग नगर थाना पुलिस ने विशेष टीम बनाकर शहर के कैफे व रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी कर संचालकों व ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई की।
सीओ सिटी शाहीन सी. ने बताया कि टीम ने शहर की घनी आबादी क्षेत्र, व्यापारिक प्रतिष्ठान व कोचिंग संस्थानों के पास चल रहे 15 कैफे व रेस्टोरेंट्स पर छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान दो कैफे में हुक्का बार संचालन पाए जाने पर कैफे संचालकों पर केस दर्ज कर तीन युवकों के चालान काटे और 6 युवकों को शांतिभंग में पकड़ा। पुलिस ने मौके से हुक्के, चिलम, पाइप और फ्लेवर जब्त किए हैं। शिक्षण संस्थानों के पास व सार्वजनिक स्थानों पर भी धूम्रपान करते हुए पाए गए शख्सों के विरुद्ध कुल 17 चालान काटे गए। सीओ सीटी ने बताया कि आगे भी शहर को अपराध मुक्त होने तक कार्रवाई जारी रखी जाएगी। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने शुक्रवार के अंक में शहर में चल रहे अवैध हुक्का बार के कारोबार के मामले को उठाया था। मामले को लेकर एसपी भूवन भूषण यादव का कहना है कि शहर के सभी एसएचओ को हुक्का बार संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद अगर हुक्का बार बंद नही हुए तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।