थली ने सिंघाना को 4 विकेट से हराकर जीता प्रतियोगिता का फाइनल खिताब
थली ने सिंघाना को 4 विकेट से हराकर जीता प्रतियोगिता का फाइनल खिताब

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के थली गांव में आज नवयुवक मंडल की ओर से जय नृसिंह क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच थली व सिंघाना के बीच खेला गया जिसमें सिंघाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 70 रन बनाए। थली ने आठ ओवर में 71 रन बनाकर चार विकेट से फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। महक सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर थली टीम द्वितीय स्थान पर सिंघाना की टीम रही।तृतीय स्थान पर थली-बी टीम व चतुर्थ स्थान पर ढाणी कुम्हारान की टीम रही। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज संदीप शर्मा रहे व मैन ऑफ द मैच सचिन कसाना रहे।
इस अवसर पर बंशीधर सिराधना, संजीव तंवर, विजय वर्मा, डॉ. नरेश, राजकुमार जांगिड़, श्रवण, संदीप, प्रदीप, दिनेश, जयवीर, अंशु, अमित, विकास, विक्की पहलवान, राहुल, मोहन, विजेंद्र, अनिपाल सिराधना, अंकित, ब्लैक, विनोद, अनित, मनीष, पृथ्वी, कज्जू, सुनील रावत, शेरा, विकास, बिल्ला विकल, लालचंद रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।