निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी नामांकन बढ़ाने को लेकर कर रहे प्रचार प्रसार : सरकारी स्कूलों में 1 जुलाई से नियमित कक्षाएं होगी शुरू
राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के नियमों की पालना करते दिखे ककराना व ढहर ककराना स्कूल के समस्त स्टाफ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : उदयपुरवाटी उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककराना व उच्च प्राथमिक ढहर ककराना (गुलाबपुरा) के विद्यालय स्टाफ द्वारा राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर गांव,ढाणी, गल्ली मोहल्ले मे जाकर लोगों व बच्चों को सरकारी विधालय की सुविधाएं ,परिक्षा परिणाम, व्यवस्था, वातावरण, सम्पूर्ण गाइडलाइन बता कर ग्रामीणों को समझाकर बच्चों को सरकारी विधालय में भेजने के लिए निवेदन व नामांकन बढ़ाने का काम किया जा रहा है। गांव में सरकारी विद्यालय के बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डिजे व के साथ रैली निकाली जाती है बच्चों को प्रोत्साहन दिया जाता है । बड़े-बड़े पंपलेट पोस्ट बनाकर गली मोहल्ले में लगाए जा रहे हैं ।
सरकारी विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा,कपड़े, किताबें,आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। सुभाष चंद्र सैनी प्रधानाध्यापक, महेश कुमार सैनी व्याख्याता, बीरबल राम सैनी अध्यापक, प्रमोद व्याख्याता, सरनाम सिंह बीएलओ, मोहन सिंह शारीरिक शिक्षक, विकास शर्मा, मनोहर लाल सैनी, आदि के द्वारा नामांकन बढ़ाने के लिए प्रचार – प्रसार कर रहे हैं।
इनका कहना है:
निजी स्कूलों की तर्ज पर हम सरकारी विद्यालय के स्टाफ द्वारा हर साल विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए गांव,ढाणी, गली मोहल्ले में जाकर बच्चों और बच्चों के माता-पिता को समझाकर सरकारी विद्यालय में दाखिला लेने के लिए निवेदन किया जा रहा है। ~~सरनाम सिंह बीएलओ (रा.उ.प्रा.वि.ढहर ककराना गुलाबपुरा)
निजी स्कूलो को देखते हुए सरकारी विद्यालयों में दिनों दिन नामांकन कम होता जा रहा है कई विद्यालय तो बंद होने के पर हैं इसलिए सरकार व विभाग से निवेदन है विद्यालय के प्रधानाचार्य से लेकर अध्यापक को निर्देशित करें कि गांव गांव घर-घर जाकर नामांकन बढ़ाने का काम किया जाए। अन्यथा इस काम में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ~~ निलेश कटारिया कॉलेज छात्र गुलाबपुरा ककराना