ज्वैलर्स की दुकान के टूटे ताले, लाखों के जेवरात पार:कोतवाली थाने से 2 सौ मीटर दूर हुई वारदात, सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुटी पुलिस
ज्वैलर्स की दुकान के टूटे ताले, लाखों के जेवरात पार:कोतवाली थाने से 2 सौ मीटर दूर हुई वारदात, सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुटी पुलिस

चूरू : चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में गढ़ के पास अज्ञात चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। घटना का पता दुकान मालिक को गुरुवार सुबह दुकान आने पर लगा। कोतवाली थाना से महज दो सौ मीटर दूरी पर चोरी की घटना होने के बाद बाजार में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के एसआई रामशरण शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
राजश्री ज्वैलर्स के मालिक संतोष सोनी ने बताया कि बुधवार रात दुकान को बंद कर गये थे। रात को किसी समय अज्ञात चोर दुकान के ताले व शीशे तोड़कर दुकान में घुस गए। जिन्होंने दुकान में रखे 12-13 किलो चांदी की पायल, बिछुड़ी, अंगूठी, पैंडल व चेन और एक सौ 75 ग्राम सोने के नाक की बाली और कांटा चोरी कर ले गये।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। पुलिस जल्दी ही मामले की तह तक पहुंचेगी।