[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन:खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने के बताए नियम, पेड़ लगाने का दिया संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन:खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने के बताए नियम, पेड़ लगाने का दिया संदेश

15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन:खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने के बताए नियम, पेड़ लगाने का दिया संदेश

नवलगढ : नवलगढ़ के गांव कैरु के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से चल रहे 15 दिवसीय ग्रीष्म कालीन फुटबॉल छात्र-छात्रा शिविर का समापन गुरुवार को स्कूल खेल मैदान में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश कानसुजिया, दयाराम कानसुजिया, सुरेश लुनायच, कैप्टन महेश खेदड़, महेश लुनायचवशंकर लाल लुनायच थे।

शिविर प्रशिक्षक छोटूराम तथा रमेश शारीरिक शिक्षक ने बताया कि इस शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जेजूसर, सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा ,गांधी विहार मुकंदगढ़ मंडी तथा स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने के सारे नियम, शारीरिक व्यायाम सिखाया। कैप्टन महेश खेदड़ ने बच्चों को फुटबॉल के साथ-साथ पढ़ाई और अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया,उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा आगे नेशनल टूर्नामेंट में बढ़ता है तो उसका पूरा खर्चा उठाएंगे।

संचालन डॉ. ज्ञानप्रकाश तथा नरेंद्र अध्यापक ने किया। प्रधानाचार्य आशा मीणा ने आभार जताते हुए सभी से एक-एक पेड़ लगाने का संदेश दिया ।

Related Articles