मतदान 30 जून को, संबंधित क्षेत्र में रहेगा अवकाश
मतदान 30 जून को, संबंधित क्षेत्र में रहेगा अवकाश
चूरू : राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार 31 दिसंबर, 2023 तक रिक्त हुए जिले के चूरू नगरपरिषद के वार्ड संख्या 11 के सदस्य के चुनाव के लिए 30 जून को मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को चूरू के वार्ड संख्या 11 के लिए मतदान केन्द्र राजकीय पारख बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू को अधिग्रहित कर मतदान हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस को मतदान क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) 1881 के तहत अवकाश रहेगा। इसी के साथ नगरीय निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित निजी या सर्वजनिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक उपक्रमों, कारोबार, व्यवसाय, दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों, कामगारों व श्रमिकों को भी मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि मतदान हेतु 29 जून को चूरू पंचायत समिति से मतदान दल रवाना होंगे तथा 01 जुलाई को चूरू पंचायत समिति सभागार में मतगणना की जाएगी।