नेशनल किक बॉक्सिंग में नवनीत व ख्वाहिश ने जीता ब्रोंज
नेशनल किक बॉक्सिंग में नवनीत व ख्वाहिश ने जीता ब्रोंज

झुंझुनूं : प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने राज्य की टीम में भाग लिया। इसमें नवनीत व ख्वाहिश ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किए है। प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान किक बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन, संबद्ध वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन मान्यता प्राप्त युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, सदस्य वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन द्वारा 10 से 14 जून को सिलिगुडी वेस्ट बंगाल में आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन जीएल कालेर ने सभी सफल बच्चों को सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक निर्मल कालेर, एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी, कोच संदीप योगी, टीम मैनेजर मधु कुमावत, दिलबर नेगी, स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद था।