झुंझुनूं में बिजली कटौती बंद करने की मांग:आंदोलन की चेतावनी दी, संभागीय मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा
झुंझुनूं में बिजली कटौती बंद करने की मांग:आंदोलन की चेतावनी दी, संभागीय मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में बिजली कटौती ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी दी है। मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा ने बिजली कटौती बंद करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने संभागीय मुख्य अभियंता नरेन्द्र कुमार के नाम ज्ञापन दिया।
महासभा के पदाधिकारियों ने बताया- भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी का संकट पैदा हो गया है। बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर किसानों के साधारण श्रेणी के विद्युत कनेक्शन तुरंत चालू करने, फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत दुर्घटना संभावित खतरनाक जगहों पर रखे ट्रांसफॉर्मरों व विद्युत लाइनों को हटाकर सुरक्षित जगह लगाने की मांग की।
साथ ही कृषि विद्युत कनेक्शनों में अधिभार कम करने की पत्रावलियों का एक पखवाड़े में निपटारा करने करने की मांग की गई। बिजली कटौती बंद नही करने पर महासभा की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फूलचंद ढेवा, राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र कुलहरि, जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड अमर सिंह चाहर, कामरेड रामनारायण ढेवा व कामरेड होशियार सिंह चाहर शामिल थे।