नीमकाथाना अनुसूचित जनजाति छात्रावास में प्रवेश शुरू:बुधवार से घर-घर जाकर स्कूल स्टाफ छात्राओं को करेगा प्रेरित, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
नीमकाथाना अनुसूचित जनजाति छात्रावास में प्रवेश शुरू:बुधवार से घर-घर जाकर स्कूल स्टाफ छात्राओं को करेगा प्रेरित, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

नीमकाथाना : नीमकाथाना अनुसूचित जनजाति छात्रावास का जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया। छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कल 26 जून से भूदोली और कुरबड़ा स्कूल स्टाफ घर-घर जाकर छात्रावास में प्रवेश करवाने के लिए प्रेरित करेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडली में अनुसूचित जनजाति वाले गांव के लिए छात्राओं का प्रवेश करवाने संबंधित स्टाफ की बैठक ली। स्कूल में कार्यरत प्रत्येक स्टाफ सदस्य को निर्देश दिए गए हैं कि 26 जून को घर-घर जाकर स्कूल में अध्यनरत छात्राएं और अन्य छात्राओं के संरक्षकों से राज्य सरकार की यह है।
महत्वपूर्ण आकांक्षा को लेकर प्रेरित करें, अनुसूचित जनजाति छात्राओं का प्रवेश छात्रावास में करवाया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अध्यापकों को निर्देश दिए गए है कि कम से कम 2, 2 छात्राओं का प्रवेश करवाने के लिए छात्राओं के अभिभावकों से संपर्क करें।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, प्रधानाचार्य रोहितास मीणा, जिला साक्षरता अधिकारी मुकेश कुमार जांगिड़ और सारिका यादव मौजूद रहे।