नीति आयोग की अपेक्षा अनुसार आशान्वित ब्लॉक में अर्जित करें लक्ष्य : सत्यानी
नीति आयोग की अपेक्षा अनुसार आशान्वित ब्लॉक में अर्जित करें लक्ष्य : सत्यानी

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार को नीति आयोग के आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के राजगढ़ ब्लॉक में कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
कलक्ट्रेट हॉल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर अपेक्षित प्रगति अर्जित करें और जिन बिंदुओं में प्रगति कमजोर हैं, उन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की मॉनीटरिंग सीधे नीति आयोग से की जा रही है, इसलिए हमें इस पर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की जरूरत है। जिला कलक्टर ने विभिन्न संकेतकों के लिए विभागवार एक्शन प्लान बनाने और आंकड़े दुरुस्त करने को कहा।
एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ईकेवाईसी करवाने और किसानों को लाभान्वित करने को कहा। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित आंकड़े पेश करते हुए आगामी माह में कार्यक्रम की प्रगति सुनिश्चित करने तथा ब्लॉक अधिकारियों के माध्यम से कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आश्वस्त किया।
इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा ढाका, मुख्य आयोजना अधिकारी विप्लव न्यौला, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, उद्योग अधिकारी उजाला, लीड बैंक मैनेजर अमरसिंह, नाबार्ड एजीएम जीएल निर्वाण, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जगदेव सिंह, डीईओ संतोष महर्षि, एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया, डीईओ गोविंद सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नगेंद्र सिंह, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, उपनिदेशक आईसीडीएस डॉ नरेंद्र शेखावत, डीपीसी एसबीएम श्याम लाल शर्मा, एसई जलदाय विभाग रमेश राठी, आयोजना विभाग के राकेश कुमार और नीति आयोग एबीएफ वसीम अहमद सैयद सहित चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, नाबार्ड, उद्योग, राजस्व, जलदाय, आजीविका, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण विकास विभाग महकमों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।