ट्रैक्टर पर बैठ कर संसद पहुंचे सीकर सांसद अमराराम:बोले- पीएम ने कहा था किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली नहीं आ सकते
ट्रैक्टर पर बैठ कर संसद पहुंचे सीकर सांसद अमराराम:बोले- पीएम ने कहा था किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली नहीं आ सकते

सीकर : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज सोमवार को दिल्ली में शुरू हो चुका है। सीकर से नवनिर्वाचित सांसद अमराराम भी शपथ लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। सांसद अमराराम अपने सरकारी आवास से ट्रैक्टर चलाते हुए संसद के लिए रवाना हुए।
अमराराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन के समय कहा था कि किसान ट्रैक्टर पर बैठकर दिल्ली नहीं आ सकते। मैं इसी ट्रैक्टर पर बैठकर दिल्ली की में संसद जा रहा हूं। बता दें कि अमराराम माकपा के नेता हैं और किसान वर्ग से आते हैं। अमराराम ने इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और जीत गए थे।
अमराराम ने 2 बार के सांसद रहे और आर्य समाज के राष्ट्रीय नेता सुमेधानंद सरस्वती को 72 हजार 896 वोटों से हराया था। अमराराम को 6 लाख 59 हजार 300 वोट मिले थे। जबकि सुमेधानंद सरस्वती को 5 लाख 86 हजार 404 वोट मिले थे। अमराराम 1993 से 2013 तक धोद व दांतारामगढ़ विधानसभा से विधायक भी रह चुके है।