झुंझुनूं में ट्रांसफॉर्मर बदलते समय ठेका कर्मी की मौत:परिजनों के प्रदर्शन के बाद 11 लाख कैश और इंश्योरेंस की राशि पर बनी सहमति
झुंझुनूं में ट्रांसफॉर्मर बदलते समय ठेका कर्मी की मौत:परिजनों के प्रदर्शन के बाद 11 लाख कैश और इंश्योरेंस की राशि पर बनी सहमति

झुंझुनूं : झुंझुनूं के घोडीवारा कलां में रविवार को ट्रांसफॉर्मर बदलते समय करंट लगने से ठेका कर्मी की मौत हो गई थी। इस मामले में सोमवार को मृतक के परिजनों ने मुआवजा व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया था।
इस दौरान परिजन मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए थे। पुलिस ने समझाइश की, लेकिन परिजन नहीं माने। इसके बाद पूर्व विधायक पेमाराम की मध्यस्थता के बाद ठेका कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को 11 लाख रूपए नगद और इंश्योरेंस के तहत मुआवजा देने पर परिजन राजी हुए।
जिसके बाद मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक अशोक पुत्र गणपत सीकर जिले के चन्द्रपुरा गांव का रहने वाला था। रविवार शाम को घोड़ीवारा कलां गांव कृषि कनेक्शन के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाते समय करंट लगने से मौत हो थी। अशोक डिस्कॉम के लिए काम करने वाली एबसुलेट कंपनी का कर्मचारी था। वह तीन साल से कार्यरत था।