[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंचायती राज एवं नगर निकाय उप चुनाव के लिए मतदान केंद्रों का प्रकाशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पंचायती राज एवं नगर निकाय उप चुनाव के लिए मतदान केंद्रों का प्रकाशन

पंचायती राज एवं नगर निकाय उप चुनाव के लिए मतदान केंद्रों का प्रकाशन

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने नगर निकाय एवं पंचायत राज उप चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का प्रकाशन किया है। आदेश के अनुसार, राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के तहत चूरू पंचायत समिति के ब्लॉक संख्या 8 के लिए खांसोली ग्राम पंचायत के वार्ड 1 व 2 के मतदाताओं के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के कमरा नंबर 1 (बूथ 97), वार्ड 3 एवं 4 के मतदाताओं के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कमरा नंबर 3 (बूथ 98), वार्ड 5 व 6 के मतदाताओं के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कमरा नंबर 8 (बूथ 99), वार्ड 7 व 8 के मतदाताओं के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कमरा नंबर 10 (बूथ 100), वार्ड 9 व 10 के मतदाताओं के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कमरा नंबर 13 (बूथ 101), तथा वार्ड 11 के लिए खांसोली के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र (बूथ 102) को मतदान केंद्र बनाया गया है।

इसी प्रकार थैलासर के वार्ड 8 व 10 के लिए राजकीय शहीद जितेंद्र सिंह राठौड़ उमावि कमरा नंबर 9 (बूथ संख्या 116) तथा वार्ड 9 व 11 के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र थैलासर (बूथ 117) बनाया गया है। श्योपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड 8 (आंशिक) व 9 के लिए राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय कमरा नंबर 9 (बूथ संख्या 121) तथा ढाढर ग्राम पंचायत के वार्ड 6 एवं 7 के मतदाताओं के लिए राजकीय उमावि कमरा नंबर 14 (बूथ 203) को मतदान केंद्र बनाया गया है।

इसी प्रकार राजगढ़ पंचायत समिति के ब्लॉक संख्या 13 के लिए ढाणी मौजी ग्राम पंचायत के वार्ड 1, 2 के लिए राजकीय उमावि कमरा नंबर 1 (बूथ संख्या 189), वार्ड 4, 5 के मतदाताओं के लिए राउमावि कमरा नंबर 3 (बूथ संख्या 190), वार्ड 7, 8 के मतदाताओं के लिए राउमावि कमरा नंबर 7 (बूथ संख्या 191), वार्ड 9 के मतदाताओं के लिए राउमावि कमरा नंबर 5 (बूथ संख्या 192), वार्ड 10 के मतदाताओं के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र ढाणी मौजी (बूथ संख्या 193), वार्ड 3,6 के मतदाताओ ंके लिए राउमावि कमरा नंबर 9 (बूथ 195), ग्राम पंचायत लीलावठी के वार्ड 1 व 3 के मतदाताओं के लिए राउप्रावि बांया भाग (बूथ संख्या 196), वार्ड 2,4 के मतदाताओं के लिए राउप्रावि दांया भाग (बूथ संख्या 197), वार्ड संख्या 5 के मतदाताओं के लिए राउप्रावि मध्य भाग (बूथ संख्या 198), वार्ड 6 के मतदाताओं के लिए राउप्रावि कमरा नंबर 9 तथा वार्ड 7 के मतदाताओं के लिए राउप्रावि कमरा नंबर 10 (बूथ संख्या 200) को मतदान केंद्र बनाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने राजस्थान नगर पालिका (निर्वाचन) नियम, 1994 के तहत 30 जून को नगर परिषद चूरू के वार्ड 11 के उप चुनाव को देखते हुए वार्ड के मतदाताओं के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पारख बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू (भाग संख्या 1) को मतदान केंद्र बनाया है।

Related Articles