सोशल मीडिया मीम से परेशान बुजुर्ग ने किया सुसाइड:’भंगार लेवणो है कांई’ बोलकर चिढ़ा रहे थे, लोगों के सामने ही लगा लिया फंदा
सोशल मीडिया मीम से परेशान बुजुर्ग ने किया सुसाइड:'भंगार लेवणो है कांई' बोलकर चिढ़ा रहे थे, लोगों के सामने ही लगा लिया फंदा

जोधपुर : जोधपुर के लोहावट में सोशल मीडिया पर बने एक मीम (वीडियो) और लोगों की असंवेदनशीलता ने बुजुर्ग की जान ले ली। कुछ लड़कों के चिढ़ाने से परेशान होकर बुजुर्ग ने रविवार रात 8:20 बजे कई लोगों के सामने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी।
बाड़मेर के चौहटन थाना इलाके में रहने वाले बुजुर्ग प्रतापराम (53) लोहावट में कबाड़ी का काम करते थे। कुछ दिन पहले एक युवक ने जापानी युवती के साथ मिलकर बुजुर्ग का वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर डाल दिया। कैप्शन लिखा- ‘भंगार लेवणो है कांई (कबाड़ लेना है क्या)’।
बुजुर्ग का यह वीडियो तेजी से शेयर हुआ। इसके बाद स्थानीय लोग और युवक बुजुर्ग को ‘भंगार लेवणो है कांई’ कहकर चिढ़ाने लगे।

फंदा लगाते समय बोले- अब ले लेना मजे
रविवार को कुछ लोग वीडियो को लेकर प्रतापराम को चिढ़ा रहे थे। बुजुर्ग ने इन लोगों को लताड़ा और उनके पीछे दौड़े। इसके बावजूद लोग उन्हें परेशान करते रहे। इसके बाद प्रतापराम ने लोहावट में फलोदी स्टेट हाईवे के पास ठेला छोड़ पेड़ पर चढ़कर लोगों की मौजूदगी में फंदा लगाकर जान दे दी। जैसे ही बुजुर्ग ने फंदा लगाया तो वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने की बजाय घबराकर भाग गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने ऑफ कैमरा बताया- इस दिल दहला देने वाली घटना से पहले जब बुजुर्ग पेड़ पर चढ़कर फंदा लगाने की तैयारी कर रहे थे। तब भी कुछ युवक बुजुर्ग को उस वीडियो को लेकर परेशान कर रहे थे और उन्हें चिढ़ा रहे थे। फंदा लगाने के दौरान बुजुर्ग कह रहे थे कि अब ले लेना मजे और इसके बाद फंदे पर लटक गए।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोहावट पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग का शव नीचे उतारा।

इंस्टाग्राम ब्लॉगर ने सोशल मीडिया पर डाला था
जानकारी के अनुसार, दो-तीन महीने पहले जापानी पर्यटक और यूट्यूबर मेगुमि मारवाड़ घूमने आई थीं। तब उन्होंने अपने साथियों के साथ तेज गर्मी में ठेला चला रहे बुजुर्ग प्रतापराम को मदद के लिए कहा था। इस दौरान बुजुर्ग ने मदद लेने के बजाय उन्हें कहा था कि आपको क्या करना है? भंगार लेना है क्या?
मेगुमि व उसके साथियों और बुजुर्ग के बीच इस बातचीत का वीडियो बनाकर स्थानीय व्लॉगर शिवम लखारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। मेगुमि कैमल हेयर कटिंग आर्टिस्ट हैं। कपड़ों पर ब्लॉक प्रिंटिंग भी करती हैं। वह हिंदी-मारवाड़ी भी बोल सकती हैं। उनके वीडियो ट्रेंड में रहते हैं।
सोशल मीडिया वीडियो से चिढ़ाने की कर रहे जांच
लोहावट एसएचओ शैतानराम ने बताया- देर रात हमें सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग पेड़ पर फंदे से लटके हुए हैं। हम मौके पर पहुंचे और कुछ स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा गया।
चौहटन के रहने वाले प्रतापराम पिछले 6-7 साल से अपने घर से दूर खानाबदोश की तरह रह रहे थे और भंगार का काम करते थे। उनके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। सभी शादीशुदा हैं। प्रतापराम दिमागी तौर पर डिस्टर्ब भी थे। उनके दोनों बेटे गुजरात में काम करते हैं। उन्हें घटना की जानकारी दे दी है।
सोशल मीडिया वीडियो और उससे चिढ़ाने की बात सामने आई है, इसको लेकर जांच की जा रही है।

