गोठड़ा पुलिस ने ईनामी बदमाश को पकड़ा:सीकर में था वांछित, 2 हजार रुपए का था ईनाम
गोठड़ा पुलिस ने ईनामी बदमाश को पकड़ा:सीकर में था वांछित, 2 हजार रुपए का था ईनाम
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ क्षेत्र की गोठड़ा पुलिस ने सीकर के दो हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के खिलाफ सीकर जिले के अलग-अलग थानों में आठ मुकदमें दर्ज हैं। गोठड़ा पुलिस ने ईनामी बदमाश नरेंद्र ऐचरा(22) निवासी सागरमल एचरा निवासी भवानीपुरा पुलिस थाना रींगस को गिरफ्तार किया है।
गोठड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि रींगस थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज था। आरोपी को गिरफ्तार कर रींगस थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। बदमाश के खिलाफ श्रीमाधोपुर, रींगस, रानोली, खाटूश्यामजी थाने में मुकदमें दर्ज है। आरोपी को पकड़ने में डीएसटी टीम के बुलेश कुमार, अंकित ओला, अमित मोटसरा, साइबर सेल के दिनेश व कांस्टेबल पपेंद्रसिंह का योगदान रहा।