[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीएमडी शिविर में 64 रोगियों की जांच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

बीएमडी शिविर में 64 रोगियों की जांच

बीएमडी शिविर में 64 रोगियों की जांच

नीमकाथाना : शहर के जांगिड़ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में रविवार को निशुल्क बीएमडी व विटामिन-डी-3 जांच शिविर लगाया गया। कैम्प में दूर-दराज से आए 64 मरीजों की निशुल्क अस्थि घनत्व व विटामिन डी-3 की जांच की गई। जिन मरीजों की बीएमडी व विटामिन डी-3 लेवल कम था, उन्हें वरिष्ठ हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश जांगिड़ व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मौसमी जांगिड़ ने कैल्सियम व विटामिन डी-3 लेने की सलाह दी। मरीजों को संतुलित आहार, दूध, योग व व्यायाम करने का परामर्श दिया गया, साथ विटामिन डी-3 लेने की सलाह दी। इस शिविर में रमेश, तेजवीर कपिल, रणवीर, अमर, समर्थ, अनिल ने सहयोग किया। शिविर हर माह की 23 तारीख को आयोजित किया जाता है।

Related Articles