जयपुर में 20 फीट ऊंची दीवार गाड़ियों पर गिरी:तीन कार, दो बाइक और एक ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए
जयपुर में 20 फीट ऊंची दीवार गाड़ियों पर गिरी:तीन कार, दो बाइक और एक ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए

जयपुर : जयपुर के जवाहर नगर इलाके में स्थित सतसांई कॉलोनी में आज सुबह 20 फीट ऊंची दीवार गिर गई। दीवार के पास खड़े आधा दर्जन से अधिक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मलबे से वाहनों को हटाने का काम किया। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के आजाद नगर में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है।
स्थानीय निवासी समीर ने बताया- सतसांई कॉलोनी कॉलोनी की दीवार आज सुबह अचानक वाहनों पर आ गई। जानकारी के अनुसार बारिश से दीवार की नींव में पानी भर गया। इससे दीवार ने जगह छोड़ दी। दीवार गिरने से तीन कार, दो दोपहिया वाहन और एक ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों का कहना है कि वह इस संबंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में शिकायत देंगे।