[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

173 वें दिन भी धरना जारी : धरना रहेगा जारी आगे बढेंगे नहर नहीं तो संघर्ष करेंगे अनशन करेंगे अनवरत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

173 वें दिन भी धरना जारी : धरना रहेगा जारी आगे बढेंगे नहर नहीं तो संघर्ष करेंगे अनशन करेंगे अनवरत

173 वें दिन भी धरना जारी : धरना रहेगा जारी आगे बढेंगे नहर नहीं तो संघर्ष करेंगे अनशन करेंगे अनवरत

चिडावा : चिडावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान प्रभुराम माली की अध्यक्षता में आज 173 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर चालीस किलोमीटर दूर गाँव इलाखर से पहुँचे वयोवृद्ध इन्द्राज स्वामी ने कहा मैं दूर से आज धरने पर आया हूँ तथा कई बार आ चूका हूँ जबतक सरकार पानी की मांग पूरी नहीं करेगी हम ये धरना जारी रखेंगे, आगे बढेंगे जरूरत पड़ी तो ताजेवाला कूच करेंगे और हमारे किसानों का किसी भी स्थिति में रास्ता रोका गया तो हम संघर्ष जारी करेंगे वहीं पडाव डालेंगे अनशन करेंगे नहीं उठेंगे अपना बलिदान दे देंगे। एक नया इतिहास रच डालेंगे। जो मोदी, भजनलाल व हरियाणा के काम आयेगा क्योंकि इन दिनों इन सरकारों को इतिहास रचने का बहुत बड़ा चाव है तो एक पन्ना ये भी जुड जाऐगा । एक क्षेत्र की जनता प्यासी मरने के कगार पे है और इन नेताओं को इनकी शुद लेने की फूर्सत नहीं है तो फिर क्या करना चाहते हैं। धरने पहुँच रहे आम किसानों और लोगों में काफी गुस्सा है सरकार के इस नकारात्मक रवैये को लेकर। किसानों ने इस हरकत का जवाब देने की फुल तैयारी करली है।समय कितना भी लगे पर इसबार किसानों ने पानी लेकर रहने के लिए संघर्ष जारी रखने का फैसला किया है साथ ही हर किसम की लड़ाई सरकार से लडने का साधन जुटाने में लगे हुए हैं। अतः सरकारों को सोच लेना चाहिए।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री मदनसिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, उपाध्यक्ष बजरंग बराला, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, राजेश, सौरभ सैनी, राजवीर, हेमराज, जयन्त चौधरी, राहुल, अरविंद, करण कटारिया, अनित, अजय, जयसिंह, सुरेन्द्र, लक्ष्मण शर्मा, रामप्यारी, प्रतिभा, संगीता, राजु, देवेश, भारत, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles