जयसिंहपूरा उप स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने निरीक्षण कर नए भवन का प्रस्ताव बनाकर भेजा
जयसिंहपूरा उप स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने निरीक्षण कर नए भवन का प्रस्ताव बनाकर भेजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नवलगढ़ ब्लॉक में जयसिंहपूरा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन में आग लगने से पप पैनल से बना भवन जलकर राख हो गया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह चार बजे उप स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने की घटना की जानकारी ए एन एम कविता को दी साथ ही पुलिस और अग्निशमन को सूचित किया जिसके बाद करीब पांच बजे पुलिस और अग्निशमन दमकल गाड़ी पहुंच कर आग बुझाई। सीएचओ विष्मभर दयाल यादव ने एफ आई आर रिपोर्ट प्रस्तुत कर नुकसान की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने अपनी रिर्पोट में बताया कि केन्द्र पर मौजुद सभी प्रकार की दवाएं, सभी प्रकार के रिकॉर्ड, फर्नीचर, उपकरण, फाइल, रजिस्टर, बेड, कूलर, पंखे, कपड़े आदि जलकर राख हो गए। आग से कोई जन हानि नहीं हुई। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने मौके पर सिविल विंग के अधिकारियों को बुलाकर नए भवन का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाया है। उल्लखनीय हैं कि यह उप केंद्र भवन 2016 में करीब 26 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ था। जो आग से जल कर राख हो गया। आग लगने का संभावित कारण रात को आई आंधी और उसके साथ आए बिजली के फाल्ट को माना जा रहा है। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने केन्द्र की सेवाएं सुचारू रूप से संचालन के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र में सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए इस अवसर पर नवलगढ़ बीसीएमओ डॉ प्रहलाद सिंह भी मौके पर मौजुद रहे।