सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने किया अलसीसर सीएचसी का निरीक्षण, नए भवन निर्माण तक भामाशाह मदनलाल शर्मा ने दी अपनी हवेली
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने किया अलसीसर सीएचसी का निरीक्षण, नए भवन निर्माण तक भामाशाह मदनलाल शर्मा ने दी अपनी हवेली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को सीएचसी अलसीसर का निरीक्षण कर व्यस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के डीएचएस मीटिंग में दिए निर्देश पर सीएचसी के जर्जर भवन को देखते हुए जब तक सीएचसी के नए भवन का निर्माण पूरा नही होता तब तक के लिए भामाशाह मदनलाल शर्मा की हवेली के भवन को काम लेने के निर्देश दिए। उन्होंने हवेली का निरीक्षण कर रिपेयर कार्य के लिए सिविल विंग के अधिकारियों को निर्देशित किया स्टाफ को जल्द शिफ्ट करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने भामाशाह मदनलाल शर्मा का निशुल्क भवन देने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ अभिषेक सिंह, डीपीसी डॉ महेश करवासरा, सिविल विंग के जेईएन सुभाष चंद्र मोजूद रहे।